How to install Windows XP in Windows 7
अगर आप windows XP operating system के दीवाने हैं, लेकिन आप Windows 7 यूज
कर रहे हैं, और आप windows 7 के साथ साथ windows XP भी Use करना चाहते हैं | तो यह Tips आपके बहुत काम आयेगी | अब आप Windows 7 को एक Software application की तरह Use कर सकते है ।
जैसे आप फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि Use करते हैं, आईये जानते हैं
जैसे आप फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि Use करते हैं, आईये जानते हैं
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से Windows Virtual PC को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड होने के बाद Windows Virtual PC काे डबल क्लिक कर Run कीजिये और Screen पर दिये गये निर्देश को Fallow करते जाईये और Install कर लीजिये।
- अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब कम्प्यूटर को Restart कर लीजिये।
अब Windows XP Mode डाउनलोड करने के लिये
- माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के WindowsXP Mode पर जाईये।
- यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें।
- WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है।
- अब डाउनलोड की गयी एप्लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये।
- अब कम्प्यूटर को Restart कर लीजिये।
प्रयोग करने का तरीका --
- Start बटन पर क्लिक कीजिये।
- All Programs को ओपन कीजिये और Windows Virtual PC पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के साथ-साथ विंडोज एक्सपी का भी अानंद उठाईये।
" नमस्कार "
No comments