Kuchh Mahatvapoorn Computer Tips & trick
- Computer Tips --
- कुछ कंप्यूटर यूजर को लगता है की उन्होंने कंप्यूटर में महारथ हासिल कर लिया है | किन्तु कंप्यूटर में पूरी तरह महारथ हासिल करना मुश्किल ही नहीं नामुम्किन है |
Launch Taskbar Programs With Your Keyboard--
- हम में से ज्यादातर यूजर्स टास्कबार को एक क्विक लॉन्च बार के रूप में उपयोग करते हैं। जो प्रोग्राम्स आपको हमेशा उपयोग लगता है | जैसे की Explorer , एक्सेल या क्रोम आदि को आप अपने टास्कबार पर रखते हैं, ताकि आप उन्हे तूरंत लॉन्च कर सके। टास्कबार से इन प्रोग्राम को आप सिर्फ एक क्लिक से लॉन्च्ा कर कसते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप उन्हे और भी फास्ट लॉन्च कर सकते हैं शॉर्टकी के सहायता से
Start बटन के दाईं ओर आपके द्वारा रखे गए सभी प्रोग्राम्स के शॉर्टकट होते हैं।
Start से सबसे पहले प्रोग्राम का नंबर 1, दूसरे का 2 और इसी तरह बाकी प्रोग्राम्स के नंबर्स होते हैं।
यदी आपको पहला प्रोग्राम लॉन्च्ा करना हैं, तो कीबोर्ड से Win + 1 किज
प्रेस करें और इसी तरह से दूसरे के लिए Win + 2 किज प्रेस करें। आप जैसे ही Win + नम्बर Key को press करेंगे तुरंत application open हो जायेगा |
Add Mouse-Friendly Checkboxes To Icons--
- बहुत से user है जो computer को चलाने के लिए शार्टकी का उपयोग बहुतायत मात्रा में करते है किन्तु अभी भी बहोत लोग है जो पूरी तरह से माउस पर निर्भर होते हैं |
आइकॉन चेकबॉक्स को एक्टिवेट करने पर आप एक्सप्लोरर में एक साथ कई सारी फाइलों को बिना Ctrl बटन प्रेस किए आसानी से सिलेक्ट कर सकते हैं।
Control Panel में Folder Option में जाएं।
View टैब में “Use check boxes to select items” को सिलेक्ट करें। अब Apply पर क्लिक करें।
अब आपको फाइल सेलेक्ट करने के लिए बार बार Ctrl Key press नहीं करना पड़ेगा |
View टैब में “Use check boxes to select items” को सिलेक्ट करें। अब Apply पर क्लिक करें।
अब आपको फाइल सेलेक्ट करने के लिए बार बार Ctrl Key press नहीं करना पड़ेगा |
Mouse Pointer To Dialog Box Button--
PC काम करते हुए न जाने कितने डायलॉग बॉक्स ओपन होते हैं। इन
बॉक्स में आपको हमेशा Ok, Cancel, Save आदि बटन पर क्ल्कि करना होता हैं,
जिसके लिए माउस पॉइंटर को उस डायलॉग बॉक्स तक लाना होता हैं।
यदि आप अपना किमती समय बचाना चाहते हैं, तो अपने माउस पॉइंटर को ऑटोमेटिकली डायलॉग बॉक्स तक लाए।
Control Panel में Mouse ऑप्शन पर क्लिक करें।
Pointers Options टैब को चुनें।
Snap To सेक्शन में Automatically Move Pointer to the Default Button को चेक करें।
यदि आप अपना किमती समय बचाना चाहते हैं, तो अपने माउस पॉइंटर को ऑटोमेटिकली डायलॉग बॉक्स तक लाए।
Control Panel में Mouse ऑप्शन पर क्लिक करें।
Pointers Options टैब को चुनें।
Snap To सेक्शन में Automatically Move Pointer to the Default Button को चेक करें।
अब OK बटन पर Click करें |
No comments