What is CPU | CPU क्या है |
WHAT IS UPS
UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है ।
यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा Computer में अनवरत विधुत आपूर्ति बनी रहती है ।
यह कंप्यूटर को तब पॉवर देता है जब अचानक मुख्य सप्लाई से पॉवर कट जाती है ।
UPS के अन्दर एक बैटरी लगी होती है |
जो की 20-40 मिनट तक पॉवर दे सकती है ।
इससे हमें यह लाभ होता है कि जब मुख्य सप्लाई से पॉवर आनी बन्द हो जाती है |
उस समय हम कंप्यूटर पर जो Work कर रहे है उसे Save कर सकते हैं और System को सही ढंग से बन्द कर सकते हैं ।
CPU
C.P.U (Central Processing Unit) जिसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है ।
क्योंकि C.P.U से ही कंप्यूटर को शुरू किया जा सकता है । इसी में कंप्यूटर के सारे सॉफ्टवेयर को install किया जाता है ।
और इसे के Parts की वजह से ही कंप्यूटर चलता है , कंप्यूटर का सारा Data C.P.U में store किया जाता ह
CPU के मुख्य भाग :-
1 . RAM (Random Access Memory)
2 . SMPS (Switched-Mode Power Supply)
3 . DVD Writer
4 . CPU Fan
5 . Motherbord
6 . Cabinet
7 . Sata Cable
8 . Hard Disk
9 . Floppy Driver
10 . ROM (Read Only Memory)
11 . Computer Processor
No comments