अमरावती कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के पेज पर जाने के लिए बैनर पर क्लिक करें|

  • RakeshTechGyan

    What Is Oprerating System


    Operating System को  छोटे रूप मे भी OS कहते है, Operating System  एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है |
    Operating System के माध्यम से Software तथा  Hardware का संचालन किया जाता है |
    Operating System संपूर्ण कम्प्युटर का नियंत्रण एवं संचालन करता है. इसी के द्वारा Computer  का प्रबंधन किया जाता है. Operating System उपयोगकर्ता को कम्प्युटर पर आसानी से कार्य करने कि योग्यता देता है |


           *  Operating System के प्रकार :-
     Operating System हमेशा से ही कम्प्युटर के साथ रहे है. जैसे-जैसे कम्प्युटर ने विकास किया वैसे ही Operating System भी अपने आप को विकसित करते गए. Operating System को कई श्रेणीयों में बाँटा गया है. लेकिन, हम यहाँ Operating System के कुछ प्रमुख प्रकारों को जानेंगे |

    1. Multi-user Operating System :-

    यह Operating System एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है. इस Operating System पर एक समय में सैकड़ों उपयोगकर्ता अपना-अपना कार्य कर सकते है |

    2. Single-user Operating System :-

    इसके विपरीत Single-user Operating System एक समय में सिर्फ एक ही उपयोगकर्ता को कार्य करने देता है. इस Operating System पर एक समय में कई उपयोगकर्ता कार्य नही कर सकते है |

    3. Multitasking Operating System :-

    यह Operating System उपयोगकर्ता को एक साथ कई अलग-अलग प्रोग्राम्स को चलाने की सुविधा देता है. इस Operating System पर आप एक समय में E-mail भी लिख सकते है और साथ ही अपने मित्रों से Chat भी कर सकते है |


    4. Multi Processing Operating System :-

    यह Operating System एक प्रोग्राम को एक से अधिक CPU पर चलाने की सुविधा देता है |

    5. Multi Threading Operating System :-

    यह Operating System एक प्रोग्राम के विभिन्न भागों को एक साथ चलाने देता है |

    6. Real Time Operating System :-


    Real Time Operating System उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Input पर तुरंत प्रक्रिया करता है |
    उदहारण = Windows Operating System .


    No comments